
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देश पर आज धनबाद डिवीजन डीआरएम ऑफिस के गेट के पास स्थित भवन में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 11:00 बजे उपस्थित होकर
भारत का संविधान उद्देशिका’ के माध्यम से शपथ ग्रहण कराया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि- ‘हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता, प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सबमें, व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित कराने वाली, बंधुता बढ़ाने के लिए, दृढ़ संकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।’सैकड़ों रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal