
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) सोमवार की शायं कुछ हाथियों का दल नेमना के बस्ती इलाके में देखा गया जिससे ग्रामीणों में दहशत ब्याप्त है। ग्रामीण राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक हाथी ने हमारे आलू की फसल को आज रौदते हुए नाऊपाथर टोले की ओर बढ़ा है । गाँव के अन्य लोगों का कहना है कि हाथी किसी के धान की फसल को तो कुछ लोगो के केले आदि की फसल को बर्बाद करते हुए नेमना जंगल से आगे कोडार बस्ती की ओर जाते देखा है। पुनः हाथियों के आने से लोग डरे सहमे नजर आरहे हैं। बताया जाता है कि यह हाथी म्योरपुर के पास पहुँचे हाथियों के झुंड से भटके हाथी हैं लोगो का कहना है कि वर्तमान समय मे क्षेत्र के जंगल मे तीन हाथी आये हुए है। इस बाबत वन विभाग के मुकुंद मिश्र से जब बात की गई तो उन्हों ने भी तीन हाथियों के इलाके में पहुँचने के संकेत दिए है।उधर इसबाबत वन क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार से जब जानकारी मांगी गई तो उन्हों ने कहा कि एक हाथी सिरसोती गांव के टोला कोडार से आगे छत्तीसगढ़ सीमा की ओर जाने की शिनाख्त मिल रही है बताया जाता है कि वन कर्मियों ने वार्डर सीमा क्षेत्र के पास हाथियों के गोबर और पैर के निशान देखे हैं इसी लिए विभाग यह अंदाजा लगा रहा है कि हाथी छतीसगढ की सीमा में चले गए होगें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal