रजनी टोला में हो रही मौतों का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग

स्वराज अभियान नेता दिनकर कपूर ने की षिकायत
ऽ एससी-एसटी आयोग को भी भेजी प्रतिलिपि

सोनभद्र, 26 नवम्बर 2019। बेलहत्थी गांव के रजनी टोला में विगत एक माह से लगातार हो रही मौतों का मामला आज राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है। स्वराज अभियान के नेता दिनकर कपूर ने अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर बताया कि दूषित पेयजल व आवागमन हेतु सडक न होने के कारण एनिमिया, मलेरिया, टाइफायड, हैजा जैसी बीमारियों से विगत एक माह में तेरह लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी गांव में सैकड़ों लोग जिंदगी और मौत से जुझ रहे है। मृतकों में ज्यादातर अनुसूचित जाति व जनताति के है इसलिए कार्यवाही हेतु इसकी एक प्रति उ0 प्र0 एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष को भी भेजी गई है।
पत्र में मृतकों के नामों का उल्लेख करते हुए बताया कि बुधनी पत्नी रामलखन उम्र 45 वर्ष, देव कुमारी पत्नी रामबाबू उम्र 19 वर्ष, सुनीता पुत्री रामप्यारे उम्र 1 वर्ष, विजय कुमार पुत्र बृजमोहन उम्र 38 वर्ष इसकी पुत्री अंजनी देवी उम्र 5 वर्ष, दुर्गा पुत्री अमरनाथ उम्र 2 वर्ष, वीर सिंह खरवार पुत्र जगनारायन उम्र 15 वर्ष, हरीहर खरवार की दो पुत्री सीमा कुमारी व भगवंती कुमारी उम्र क्रमषः 4 वर्ष व 7 वर्ष, रामप्रसाद पुत्र राजेष उम्र 1 वर्ष, रीता देवी पत्नी शंखलाल उम्र 33 वर्ष, सुदेष्वर बियार पुत्र स्व0 लालमन उम्र 46 वर्ष व सुकली कुमारी पुत्री हरीकिषुन उम्र 1 वर्ष की मृत्यु एक माह के अंदर हुई है। इन मौतों पर पत्र लिखने के बाद जिलधिकारी के निर्देष पर गांव में गई मेडिकल टीम ने भी माना कि यह मौतें खून की कमी और दूषित पेयजल के कारण हुई है। डाक्टरों की लिखित रिपोर्ट में स्वीकार किया गया कि इस गांव में जाने के लिए सडक तक नहीं है। इसलिए यहां इलाज करना बेहद कठिन है। लोगों को खटिया पर लादकर इलाज के लिए दस किलोमीटर दूर रेनूकूट लाना पडता है।
पत्र में कहा गया कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा लगातार पिछले दस वर्षो से इस गांव में शुद्ध पेयजल, सड़क निर्माण व विकास के लिए शासन-प्रषासन को अवगत कराया जाता रहा। यहां तक कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा संज्ञान में लेकर जांच व कार्यवाही की गयी और सरकार को सड़क बनाने के लिए कहा गया। बावजूद इसके वहां सड़क नहीं बनी और लोग बेमौत मरने के लिए मजबूर है। पत्र में अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप कर लोगों की जिदंगी को बचाने के लिए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने की मांग की गयी है। पत्र में कहा गया कि प्रषासनिक लापरवाही के कारण हुई मौतों में मृत हर व्यक्ति के आर्षित को मुआवजा दिया जाए, वाराणसी-षक्तिनगर मुख्य मार्ग के खाड़पाथर से बेलहत्थी ग्राम पंचायत के लाली माटी रजनीटोला तक सड़क का निर्माण कराया जाए, गांव में बीमार पड़े लोगों के इलाज की तत्काल व्यवस्था की जाए, गांव में भुखमरी की हालत को देखते हुए मुफ्त राषन, दाल, चीनी, तेल आदि का वितरण कराया जाए, शुद्ध पेयजल के लिए रजनी टोला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर हर धर में पानी की सप्लाई की जाए।

Translate »