हाथी भगाने बंगाल से आयी टीम के साथ वन विभाग पहुँचा गड़िया के भुवरी टोला में
50 की संख्या में ग्रामीण घर छोड़ ग्राम प्रधान के घर व प्राथमिक विद्यालय में लिया सरण
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

छत्तीसगढ़ से भटक कर आये एक दर्जन हाथियो का झुंड का उत्पात रुकने का नाम नही ले रहा खन्ता,हरहोरी,बभनडीह के बाद अभी गड़िया के भुवरी टोला में हाथियो द्वारा तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया हाथियो के आतंक से ग्रामीण घर छोड़ प्राथमिक विद्यालय गड़िया में कर सरण लिये है।

ग्राम प्रधान प्रेम चन्द्र यादव ने बताया कि मेरे ग्राम पंचायत के भुवरी टोला में हाथियो द्वारा जगदीश बियार,बबई बियार,लाले यादव का घर तोड़ दिया गया हाथी के दहशत से 50 की संख्या ग्रामीण मेरे घर व प्राथमिक विद्यालय में आकर सरण लिये है उन्होंने बताया कि बंगाल से हाथी भगाने वाली टीम के साथ वन विभाग मौके पर पहुँच हाथियो को भगाने का प्रयास किया जा रहा है

वन क्षेत्रीय अधिकारी शाहजादा स्माइलुद्दीन ने सेल फोन पर बताया कि हाथियो को एक्सपर्ट टीम द्वारा भगाया जा रहा है अभी हाथी बिच्छी टोले के गेदूरी पहाड़ी की ओर पुनः जा रहे है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal