म्योरपुर रेंज क्षेत्र में दर्जन भर घरों को नुकसान पहुँचा चुके है हाथी
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बभनडीहा के ग्रामीणों ने सोमवार को जंगली हाथियों के उत्पात से हो रहे आर्थिक नुकसान और घरों को तोड़े जाने को लेकर क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और मांग उठाई की वन विभाग हाथियो को जल्द से जल्द भागने की मांग की। गोंडवाना पार्टी के नेता और पूर्व प्रधान असर्फी सिंह परते ने कहा कि जंगली हाथियों द्वारा मेरे गाँव सहित करकोरी खन्ता बड़ाई डाड़ गडिया में दर्जन भर किसानों के घर को नुकसान पहुचाया और घर मे रखा अनाज और खड़ी फसल खा गए।जिस से किसान परेशान और अब भी जंगल मे हाथियो के मैजूदगी से लोग डारे हुए है। मांग उठायी की हाथियो को जंगल से जल्द भगाया जाए।प्रदर्शन करने वालो में राम विचार , राम सकल, अमृत लाल, हरि किशुन, राम बदन, राम रूप, आदि शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal