
बरगवां।कृषि विभाग एवं हिण्डालको महान सीएसआर विभाग संयुक्त तत्वाधान में उन्नत बीज का वितरणकिया गया। कृषि विभाग व हिण्डालको महान सी0एस0आर0 विभाग संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत घिन्हागांव, मझिगवां एवं पोखरा में किया गया उन्नत बीज का वितरण का कार्यक्रम, जिसमें 150 किसान लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में उन्नत किस्म का चना, गेहु एवं राई का बीज वितरण किया गया। हिण्डालको महान परियोजना प्रमुख रतन सोमानी व मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी के के द्वारा सदैव किसानों को प्रेरित किया जाता हैं कि आप सभी आधुनिक तकनीक द्वारा खेती करें, जिससे उत्पादन बढ़ने के साथ साथ लागत कम लगेगी एवं मुनाफा में बढ़ोत्तरी होगी। हिण्डालको महान का सी0एस0आर0 विभाग कृषि को लाभ का धन्धा बनाने के लिये कृत-संकल्पित है इसके लिये हिण्डालको महान का सी0एस0आर0 विभाग समय-समय पर खेती-बाडी से जुडी जानकारीयां व देश-प्रदेश में सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का किसानो को सीधा लाभ मिल सके इसके लिये हिण्डालको महान द्वारा जागरुकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। ऐसे वक्त में उन्हे सही बीज का चयन व सही तकनीकी की जानकारी होना आवयक है जिससे कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सके। सी0एस0आर0 प्रमुख यसवंत कुमार के नेतृत्व में हिण्डालकों सी0एस0आर0 के आने वाले गावों में कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये अनेको कार्य किये गये जैसे चेक डैम का निर्माण, मृदा परीक्षण, कृषि विभाग व हिण्डालकों सी0एस0आर0 के सहभागिता सें कृषि यंत्र वितरण, उन्नत बीज वितरण, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन के साथ कृषि विभाग के अंतर्गत शासकीय योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जाती है।आज के कार्यक्रम में कृषि विभाग से आये हृदय प्रकाश पाठक के द्वारा किसानों को उन्नत बीज के बारे में बताया गया एवं सी0एस0आर0 विभाग द्वारा कृषि क्षेत्र में किये गये कार्यो सराहना की गई, आज के कार्यक्रम में सी0एस0आर0 विभाग से विजय वैय, मझिगवां के सरपंच प्रमोद कुमार सिंह, संजय कुमार वैय आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में सी0एस0आर0 से भोला वैश्य, प्रभाकर, संजीव के साथ किसान भाईयो का सहयोग प्राप्त हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal