समर जायसवाल –

बीडर चौराहे से गिधमरवा हरनाम के घर तक सड़क किया जा रहा था गढ्ढामुक्त।
आरोप है की धूल पर ही बिना सोलिंग की कुटाई किए की जा रही थी पिचिंग।
दुद्धी।कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में पंचायत भवन चौराहे से गिधमरवा जाने वाले मार्ग पर चौराहे से हरनाम सिंह के घर तक सड़क गढ्ढा मुक्त किया जा रहा है।जिसकी निर्माण की गुणवत्ता को लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।आक्रोशित ग्रामीणों ने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना था कि गांव में गढ्ढो में सोलिंग की कुटाई किये बगैर धूल पर ही पिचिंग डाल दी जा रही है जिससे बनाई गई पैचिंग हाथों से बटोरने पर उखड़ जा रही है।ग्रामीण अभिमन्यु पटेल ,विनोद पटेल ने कहा कि काम करवा रहे
 पीडब्लूडी का मेठ संतोष कहता है कि सरकार के पास बजट नही है इसीलिए सड़क अभी सिर्फ गढ्ढा मुक्त किया जा रहा है।लेकिन जब पैचिंग का निर्माण भी सही से नही हो रहा है तो ऐसे काम को कराने से कोई मतलब नही।उनका कहना था कि घर गांव के बच्चे ऐसी सड़क पर गिरकर और चोटिल होंगे।ग्रामीण शारदा सिंह ने कहा कि 10 दिन के लिए सड़क बनने से अच्छा है कि सड़क ना बने।
पीडब्लूडी का मेठ संतोष कहता है कि सरकार के पास बजट नही है इसीलिए सड़क अभी सिर्फ गढ्ढा मुक्त किया जा रहा है।लेकिन जब पैचिंग का निर्माण भी सही से नही हो रहा है तो ऐसे काम को कराने से कोई मतलब नही।उनका कहना था कि घर गांव के बच्चे ऐसी सड़क पर गिरकर और चोटिल होंगे।ग्रामीण शारदा सिंह ने कहा कि 10 दिन के लिए सड़क बनने से अच्छा है कि सड़क ना बने।
विरोध के दौरान ठीकेदार के ट्रैक्टर चालक ने ग्रामीणों से झड़प भी कर लिया जिसके बाद बौखलाये ग्रामीणों ने काम को रुकवा दिया और ठीकेदार के लोगों को वहां से खदेड़ दिया।
इस मौके पर जय कृष्ण,प्रियांशु पटेल,शिवदश पटेल,अखिल पटेल,सत्य लाल,पेशवनी पटेल ,अरविंद पनिका,जयराम सिंह,अभिमन्यु पटेल,हरनाम सिंह,अरुण कुमार,रवि सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					