वन विभाग की सतर्कता से बची माँ बेटी की जान पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर रेंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनडीहा में रविवार शाम 8 बजे आधा दर्जन संख्या में आये हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया भुक्तभोगी सीता ने बताया कि मैं अपने माँ विमली देवी के साथ घर मे सो रही थी कि अचानक हाथियो के झुंड ने मेरे घर पर धावा बोल दिया बताया कि एक हाथी ने मेरे दरवाजे को धक्का मारा जिससे मेरा दरवाजा टूट कर गिर गया
तथा घर में रखे अनाज को हाथी अपने सूड़ से खींच बाहर निकाल फेक दिया जिसे बाहर में खड़े हाथियो ने खाना शुरू कर दिया हम लोग घर के कोने में दबक भगवान को याद कर रहे थे कि 10 से 15 मिनट के बाद वन विभाग की टीम आयी
तब कही हाथी वापस गए मा विमली ने बताया कि हम माँ बेटी को लग रहा था कि हाथी ने सामने यमराज खड़ा है और कुछ ही देर में हमारे प्राण लेने वाला है समय रहते अगर वन विभाग की टीम नही
पहुचती तो माँ बेटी की हाथियो द्वारा जान ले ली गयी होती सीता का पति नैन सिंह गोड़ ने बताया कि मैं मजदूरी कर घर आ रहा था तो पता चल की घर को हाथियो ने घेर रखा है
वन विभाग की टीम आने पर उनके साथ गया टूटा घर बिखरे अनाज देख मैं भौचक रह गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal