मधुपुर(धीरज मिश्रा) श्री चन्द्र गुप्त मौर्य इंटर कालेज में साधारण सभा और प्रबन्ध समिति का चुनाव सुबह शुरू हुआ और शाम तक बिजयी उम्मीदवारों की घोषणा की गई। जिसमें दया शंकर सिंह को कुल 176 मत प्राप्त हुए और प्रबन्धक के रूप में चुने गए उनके निकटतम प्रतिद्वंदी 168 मत पाने वाले उदय नाथ सिंह रहे ।
चेत नारायण सिंह को कुल 181 मत प्राप्त हुए और अध्यक्ष चुने गए उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बलिराम को 165 मत प्राप्त हुए। ।रामचन्द्र सिंह 174 मत प्राप्त कर उपाध्यक्ष चुने गए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जय नाथ मौर्य को कुल 171 मत प्राप्त हुए। सुदामा सिंह 194 मत पाकर सभापति चुने गए जबकि उनके प्रतिद्वंदी बहादुर सिंह को कुल 153 मत प्राप्त हुए। भगवान दास वर्मा 228 मत पाकर उपसभापति चुने गए और उनके प्रतिद्वंदी राम प्यारे सिंह को कुल 118 मत प्राप्त हुए । चन्द्र भानु सिंह 160 मत पाकर कोषाध्यक्ष चुने गए जबकि उनके प्रतिद्वंदी सत्यानंद सिंह को कुल 103 मत प्राप्त हुए ।इनके अलावा 231 मत पाकर कपिल देव, 215 मत पाकर प्रह्लाद सिंह, 193 मत पाकर जवाहर लाल, 188 मत पाकर केशनाथ, 186 मत पाकर राम आधार सिंह, 177 मत पाकर प्रेम कुमार, 170 मत पाकर जय सिंह सदस्य चुने गए।