समर जायसवाल –

— 23 नवम्बर को राजकीय इंटर कालेज,दुद्धी के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण का आनन्द लिया। समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2019-20 के अध्ययनरत 129 छात्रों के लिए दो बसों की व्यवस्था की गयी थी। दुद्धी से अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर

महाविद्यालय,अनपरा ,सोनभद्र की यात्रा में बच्चों को काफी ज्ञानवर्धक चीजें सीखने को मिली। सभी बच्चे इस यात्रा के द्वारा ज्ञान व भ्रमण का भरपूर आनंद लेते हुए दिखे। इस यात्रा में बच्चों के साथ प्रधानाचार्य श्री ऋषिकेश पाठक व शिक्षक अभिजीत त्रिपाठी, अरुण मिश्र, सर्वेश सिंह आदि सम्मिलित हुए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal