करकोरी व भुवरी गांव में घरों को किया धरासाई पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchalम्योरपुर रेंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गड़िया व करकोरी गया में शनिवार को रात्रि 12 बजे व 4 बजे भोर में हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया भुवरी गांव निवासी रामजतन पुत्र देव लाल ने बताया की 12 बजे रात में हाथियों का झुंड मेरे दरवाजे पर आ गया हाथियों के आने पर मेरा कुत्ता बहुत भोकने लगा बाहर हाथी देखर मैं घर मे छुप गया कुत्ता घर के अन्दर जैसे आया हाथियों द्वारा देखते ही देखते हाथी ने मेरा घर उजाड़ना शुरू कर दिया मैं किसी प्रकार अपनी जान बचा मौके से भागा।करकोरी निवासी राजकुमारी पत्नी उदय यादव ने बताया कि करीब 3 बजे भोर के आस पास किरीब 7 की संख्या में हाथी आये तथा मेरा दीवार तोड़ कर आंगन में घुस गए कल ही हम लोगो ने धान की दवरी किया था पूरा अनाज मेरा अगन में रखा था हाथियों के झुंड ने देखते ही देखते मेरा पूरा धान खा कर चले गए गरीब किसान ने बताया की मेरा किरीब 5 कुन्तल के आस पास अनाज हाथियों ने चट कर दिया राज कुमारी के पति उदय ने बताया कि मेरे चार बच्चो है उनके साथ हम लोग सो रहे थे तभी अचानक दीवार गिरने की आवाज आई बाहर देखे तो हाथियों द्वारा दीवाल गिराया जा रहा था यह मंजर देख हम लोगो के पैरों तले जमीन खिसक गई बेटा मनोज ने बताया कि सभी लोग दूसरे कमरे से भाग गए मैं अकेला एक कमरे में फंसा था एक हाथी अपना सूड़ मेरे तरफ किया हाथी के सूड़ से मुश्किल से एक मीटर की दूरी मेरी थी नही तो मैं भी हाथी के चपेट में आ जाता बताया कि हम लोगो ने वन विभाग को बहुत फोन लगाए लेकिन वन विभाग के कोई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नही पहुचे हम लोगो की सुरक्षा करने वाला कोई नही हैवही इस मामले में वन क्षेत्रीय अधिकारी शाहजादा स्माइलुद्दीन का कहना है कि हाथियों पर वन विभाग द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है ग्रामीणों से अपील किया कि रात में अपने घर के दरवाजे पर आग जला कर रहे आग से हाथि आपके घर के आस पास नही आयेंगे बताया कि हाथी लैरा के जंगल मे है शाम होते ही हाथी जंगलों से बाहर निकलेंगे हालांकि वन विभाग हाथियों पर नजर बनाए हुए है उन्होंने बताया कि हाथियों के साथ छेड़-छाड़ न करे जिधर हाथी जा रहे है उधर जाने दे।म्योरपुर क्षेत्र की समस्या sncurjanchal पर चलवाने के लिये संपर्क करें-9956353560