समर जायसवाल –

24 नवम्बर रविवार को राजकीय इंटर कालेज, दुद्धी में शिवनाडर फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्याज्ञान की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी।उक्त परीक्षा में दुद्धी व बभनी ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने भाग लिया।पूर्वाह्न 10:30 से 12:30 के बीच बालिकाओं की तथा अपराह्न 2:30 से 4:30 तक बालकों की परीक्षा हुई।इस परीक्षा में कुल 376 बालिकाओं में 232 उपस्थित व 144 अनुपस्थित रहें वहीं बालक वर्ग में कुल 350 में 221 उपस्थित व 129 अनुपस्थित थे। इस परीक्षा के पर्यवेक्षक श्री आर बी सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के प्रतिभावान बच्चों को ये परीक्षा उत्तीर्ण करने पर आगे की पढ़ाई के लिए सीतापुर व बुलंदशहर में निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य सर्वश्री ऋषिकेश पाठक, शैलेश मोहन, शकील अहमद,अभिजीत त्रिपाठी, अरुण मिश्र,शेख मोहम्मद हासिम,आदित्य प्रकाश,चंद्र प्रकाश व अविनाश गुप्ता का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal