समर जायसवाल –
दुद्धी।स्थानीय कस्बे के म्योरपुर तिराहे पर सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अभयनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में दुद्धी कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ झारखण्ड में आगामी चुनाव को देखते हुए व यातायात नियम के तहत 110 वाहनों का मोबाइल एप्प के माध्यम से ऑनलाइन चालान किया । वही लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने हेतु
जागरूक किया गया। निर्देश देते हुए कहा कि आये दिन सरकार के द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार की योजनाएं चलाकर लोगों को सीट बेल्ट व हेलमेट लगाकर वाहन चलाने हेतु जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग पूरी सतर्कता के साथ सुरक्षित होकर वाहनों को चलाए।इस दौरान म्योरपुर तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान के तहत छोटी बड़ी 110 वाहनों का मोबाइल एप्प के माध्यम से ई चालान किया गया । इस दौरान एस आई रामबच्चन यादव , एस आई शमशाद खा , एस आई लालबहादुर , सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही ।