सोनभद्र। प्रेम प्रसंग के मामले में माता-पिता ने बेटी को डाटा था संवाद न्यूज़ एजेंसी सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के डेहरी कला गांव में रविवार की शाम एक किशोरी ने दुपट्टे से फंदा लगाकर फांसी लगा लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार डेहरी कला गांव की सोनमती उम्र 16 वर्ष पुत्री हीरालाल रविवार की शाम करीब पांच बजे अपने ही घर में बडेर में दुपट्टे से फांसी लगा ली। उस वक्त घर में कोई नहीं था। उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे। घर में एक बहुत ही जो घर के बाहर बैठकर अपने बच्चों की मालिश कर रही थी। जब बहू घर के अंदर गई तो उसने अपनी ननद को आवाज दिया। लेकिन कोई आवाज उधर से ना आने पर उसने दरवाजा खोलकर देखा तो सोनमती का शव दुपट्टे से लटका हुआ मिला। इस पर उसने तुरंत आसपास के लोगों को जानकारी दी। मौके पर सोनमती के माता-पिता भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। लड़की के पिता का कहना है कि प्रेम प्रसंग के मामले में उसने शुक्रवार को अपनी बेटी को डांटा था। इससे वह नाराज थी। आज घर में किसी के ना होने पर मौका देखते ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal