समर जायसवाल
दुद्धी। भाऊ राव देवरस राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ निर्वाचन 2019-20 के विभिन्न 7 पदों पर किये गए 20 उम्मीदवारों के नामंकन पर्चों की आज सघन जांच की गई जिसमें एक प्रत्याशी नंदलाल पुरी एमए तृतीय सेमेस्टर राजनीति शास्त्र का अध्यक्ष पद हेतु नामंकन पत्र को आयु सीमा की अहर्ता को पूरी न करने के कारण अवैध घोषित कर दिया गया।मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार गौतम ने बताया कि विभिन्न पदों पर 19 पर्चे वैध पाएं गए।
बता दे कि अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार का पर्चा खारिज होने के बाद अब 4 उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर मैदान है।
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर एमए तृतीय सेमेस्टर के छात्र गौरव कुमार, राजीव कुमार, तथा बीए तृतीय वर्ष से विंध्यवासिनी व बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र सत्यम सोनी का अध्यक्ष पद पर पर्चा वैध पाया गया।वहीं
उपाध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार एमए तृतीय सेमेस्टर के छात्र राजन सोनी ,एमए प्रथम वर्ष के देवलाल और बीए तृतीय वर्ष के राहुल कुमार के पर्चे वैध पाए गए। महामंत्री पद पर बीए तृतीय वर्ष के सत्येंद्र कुमार, एमए प्रथम सेमेस्टर के रोशन कुमार तिवारी ,बीए द्वितीय वर्ष के छात्र आलोक , बीकॉम तृतीय वर्ष के रजत राज सहित कुल चार उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए।पुस्तकालय मंत्री पद पर बीकॉम द्वितीय वर्ष के राजीव नयन , एमए प्रथम सेमेस्टर की आसमा बानो के पर्चे वैध पाए गए।वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर बीकॉम द्वितीय वर्ष की वर्षा कुमारी व बीकॉम प्रथम वर्ष के अमरजीत के पर्चे वैध पाए गए।कला संकाय प्रतिनिधि पद पर बीए प्रथम वर्ष की नजरा खातून व बीए तृतीय वर्ष की अनुष्का सिंह के पर्चे वैध पाए गए।विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर बीएससी प्रथम वर्ष के लल्लन सिंह व बीएससी तृतीय वर्ष के संगीत सागर के पर्चे वैध पाए गए।सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ विवेकानन्द ने बताया कि कल 25 नवम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नाम वापसी ली जाएगी।उसके बाद शाम 4 बजे तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।1 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। शाम 4 बजे से मतों की गणना प्रारम्भ होगी तत्पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी एवम घोषणा उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और शपथ दिलाई जाएगी।