प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-हण्डिया बीआरसी मुख्यालय पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों में जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई ।प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूलों के जूनियर स्तर के 41 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री ममता सरकार ने बताया कि प्रत्येक स्कूलों से तीन तीन बच्चों की सहभागिता रही। जिसमें कला निबंध विज्ञान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराई गई ।प्रत्येक प्रतियोगिता में तीन-तीन बच्चे चयनित किए गए ।चुने गए बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जिले में प्रतिभाग करने के लिए भेजा जाएगा । साथ ही साथ ब्लॉक स्तर पर चयनित किए गए बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा ।इस मौके पर धीरेंद्र सिंह रतन कुमार प्रजापति नागेंद्र प्रसाद सिंह मौर्य प्रेम शंकर विश्वकर्मा रामबाबू प्रजापति सुशील कुमार अनिल कपूर सिंह कमलेश कुमार राधा गुप्ता ने प्रतियोगिता संपन्न कराने में विशेष सहयोग प्रदान किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal