दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी : एसपी

सोनभद्र।पत्रकार विजय विनीत के ऊपर हमले के बाबत आईएफडब्लूजे का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की, एसपी आशीष मिश्रा ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, एक अभियुक्त गिरफ्तार भी कर लिया गया है, शेष भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे ।दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की मांग किये जाने पर एसपी ने कहा कि चार्जशीट फाइनल होने के बाद इस प्रक्रिया को प्रारम्भ किया जाएगा ।

प्रतिनिधिमंडल में विजय शंकर चतुर्वेदी, विजय विनीत, संजय द्विवेदी, विधु शेखर मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, संतोष सोनी, चंद्रकांत मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव , आनंद चौबे राजन चौबे अंशु खत्री अरविंद तिवारी सहित कई पत्रकार शामिल थे ।
आज पत्रकारों पर बढ़ रहे हमले व उत्पीड़न पर राबर्ट्सगंज स्थित इंडियन फेड्रेसन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के कार्यालय में एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी ने की, बैठक में पत्रकार हितों से जुड़े कई मुद्दों पर विमर्श किया गया , जल्द ही जनपदस्तरीय एक बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया, सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी प्रदेश के पदाधिकारियों को भी दी गयी ।
विभिन्न राजनैतिक दलों ने भी इस घटना की निंदा की है। जिले के कांग्रेस अध्यक्ष ने एक प्रतिनधिमण्डल के साथ एसपी से भेंटकर इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की, सदर विधायक भूपेश चौबे ने भी एसपी से दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने को कहा है।

Translate »