7 पदों पर 20 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामंकन।

समर जायसवाल –

दुद्धी।आज शुक्रवार को काफी गहमा गहमी के बीच भाऊ राव देवरस पीजी कालेज दुद्धी के 2019- 20 छात्रसंघ चुनाव के आज पर्चा दाखिला के दिन विभिन्न सात पदों पर कुल 20 उम्मीदवारों ने अपना नामंकन दाखिल किया। कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामंकन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो शाम 4 बजे तक चला। मुख्य चुनाव अधिकारी मिथिलेश कुमार गौतम ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 5 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया ।जिसमें एमए प्रथम वर्ष द्विताय सेमेस्टर के छात्र गौरव कुमार, राजीव कुमार, नंदलाल पुरी तथा बीए

तृतीय वर्ष से विंध्यवासिनी व बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र सत्यम सोनी ने अध्यक्ष पद पर अपना नामांकन दाखिल किए।वहीं उपाध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार एमए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के छात्र राजन सोनी ,एमए प्रथम वर्ष के देवलाल और बीए तृतीय वर्ष के राहुल कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किए।महामंत्री पद पर बीए तृतीय वर्ष के सत्येंद्र कुमार, एमए प्रथम सेमेस्टर के रोशन कुमार तिवारी ,बीए द्वितीय वर्ष के छात्र आलोक , बीकॉम तृतीय वर्ष के रजत राज सहित कुल 4 उम्मीदवारों ने नामंकन पत्र दाखिल किया।पुस्तकालय मंत्री के पद पर बीकॉम द्वितीय वर्ष के राजीव नयन , एमए प्रथम सेमेस्टर की आसमा बानो ने अपना नामांकन दाखिल किया।वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद के लिए बीकॉम द्वितीय वर्ष की वर्षा कुमारी व बीकॉम प्रथम वर्ष

के अमरजीत ने नामांकन दाखिल किया।कला संकाय प्रतिनिधि पद पर बीए प्रथम वर्ष की नजरा खातून व बीए तृतीय वर्ष की अनुष्का सिंह ने अपना नामंकन दाखिल किया।विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर बीएससी प्रथम वर्ष के लल्लन सिंह व बीएससी तृतीय वर्ष के संगीत सागर ने अपना नामंकन पत्र दाखिल किया।उन्होंने बताया कि 23 पर्चे बिके थे जिसमें 20 उम्मीदवारों ने नामंकन दाखिला के दिन अपना नामंकन दाखिल किया।सहायक चुनाव अधिकारी डॉ विवेकानन्द व हरिओम शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि
23 नवम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दोपहर 1 बजे के बाद वैध नामांकन पत्रों की घोषणा की जाएगी।25 नवम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नाम वापसी ली जाएगी।वहीं उसी दिन शाम 4 बजे तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।1 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। शाम 4 बजे से मतों की गणना प्रारम्भ होगी तत्पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी एवम घोषणा उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और शपथ दिलाई जाएगी।

7 पदों पर 20 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामंकन।इनसेट:
वाहनों पर सवार होकर प्रत्याशी गए नामंकन दाखिल करने।

दुद्धी।आज छात्रसंघ चुनाव नामंकन के दिन चुनाव लड़ रहे छात्र नेता व समर्थकों में गजब का जोश दिखा।छात्र नेताओं ने अपने अपने वाहनों पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ कस्बे में जुलूस निकाला और अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने समर्थको के साथ नारेबाजी करते हुए नामंकन दाखिला के लिए महाविद्यालय के मुख्यद्वार पहुँचे।जहाँ से केवल प्रत्याशी एवमं प्रस्ताव ही नामंकन दाखिल करने बारी बारी से कालेज गए ।इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ,क्राइम इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव के साथ विंढमगंज ,हाथीनाला ,म्योरपुर के थानाध्यक्ष भारी संख्या में फोर्स के साथ मौजूद रहें।

Translate »