कोटा ग्राम सभा मे खुली बैठक का आयोजन

डाला|कोटा ग्राम पंचायत स्थित अम्माटोला के उच्च प्राथमिक विद्यालय मे आगामी वित्तीय वर्ष मे विकास कार्यो लेकर खुली बैठक का आयोजन किया गया,खुली बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मुरहिया देवी ने कीया|आबादी के अनुसार नही पहुच सकी जनता जिसको लेकर अन्य ग्राम पंचायत के सदस्यों ने जिलाधिकारी से पुनः खुली बैठक कराने की मॉग की है||जानकारी के अनुसार खुली बैठक के आयोजन मे ग्राम पंचायत की तिहाई जनता का मौजूद होना अंत्यत आवश्यक होता है परन्तु शुक्रवार की दोपहर खुली बैठक मे सैकड़ों लोगों से ही ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा आगामी विकाश कार्य योजना की खाना पूर्ति कर ली गई,मौजूद ग्रामीणों ने खुली बैठक मे मकान ,शौचालय ,रासन कार्ड न मिलने की समस्या को लेकर अपना शिकायती पत्र कोटा ग्राम प्रधान को दीया|कोटा ग्राम पंचायत के सचिव ब्रिजेश सिंह ने बताया की विकाश कार्यो को लिए लगभग साढे तीन सौ प्रार्थना पत्र आए जिन्हे चिन्हित कर विकाश किया जाएगा,एनएचआर एलएम की तरफ से भी सैकडो पेंशन से बंचित लोगो की सुची खुली बैठक मे मिलि जिन्हे पहल करके जल्द ही निस्तारण कराया जाएगा|आबादी के मामले मे ग्राम बताया की प्रस्ताव भरपुर आए है इसलिए खुली बैठक को सफल माना जाएगा|इस दौरान सदस्य विशाल गुप्ता, अनिल कुमार, त्रिलोकी, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे|

Translate »