हाथियो को भगाने लिए पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की 27 सदस्यीय टीम पहुची जरहा रेंज

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)विगत दस दिनों से क्षेत्र में दहशत फैला रहा जंगली हाथियों का झुंड बुधवार की रात कुछ किसानों की फसलों को बर्बाद करते हुए महरिकला ग्राम पंचायत के सवारीढांड टोले में पहुंच गया।हाथियों के क्षेत्र में लगातार ठहरने से ग्रामीणों में भय का मौहोल पैदा हो गया डरे सहमे ग्रामीणों ने मुख्य वन संरक्षक व जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट करा कर तत्काल हाथियों के कहर से निजात दिलाये जाने की मांग किया है उधर मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर की नजर मामले पर बराबर बनी हुई थी नाजुक स्थिति को देख गुरुवार को मुख्य वन संरक्षक के आदेशानुसार रामगढ़ के उप प्रभागीय

वनाधिकारी राजेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम का गठन कर क्षेत्र में भेजा गया टीम में अश्वनी कुमार चौबे,लवकुश सिंह,कृपा शंकर,चन्द्र प्रकाश मिश्रा शामिल रहे ।टीम हाथियों को वास स्थल तक पहुंचाने में मदद करेगी वहीं हाथियों को वापस भेजने के लिए पश्चिम बंगाल के सोना मुखी रेंज से 13 सदस्यीय दल आशीष मंडल, अमर लायक,रामेश्वर हंसदा, गोवर्धन मुर्मू,कार्तिक लोहार, सुरेन्द्रनाथ हंसदा,रानो बुरी,रंजीत पत्रा, दुलाल राय विपडतारण लायक,असित रोय, अतानु रोय भी जरहा रेंज पहुंच गए छत्तीसगढ़ के तैमूर चिंगला(एलिफेंट रिजर्व)जसपुर से भी सात सदस्यीय विशेषज्ञ टीम बुलाई गई है जो जेम्स एक्का के नेतृत्व में पहुंच गयी सभी टीमो से संयुक्त रूप से अपना कार्य शुरू कर दिया हाथियों के आने जाने वाले रास्तो की गहनता से जांच के बाद अपनी तैयारियों में जुट गयी टीम के आलाकमानों ने बताया कि टीम हाथियों को खदेड़ने का कार्य गुरुवार की रात से शुरू करेगी। डीएफओ एम पी सिंह ने मौके पर पहुंच आवश्यक जानकारी लेकर दिशा निर्देश देते हुए वन कर्मियों को कहा कि हर तरफ पैनी नजर बनाए रहे किसी तरह की लापरवाही न होने पाए।देखने पहुंचे सभी ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर मौके से हटाया गया।इस मौके पर रेंजर दिनेश कुमार,डिप्टी रेंजर पंकज सिंह,राजबली सिंह सहित काफी संख्या में वन कर्मी उपस्थित रहे।

Translate »