समर जायसवाल

दुद्धी- बीजपुर इलाके छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सटे गांव जरहा , सिरसोती ,बभनी के गांव में जंगली हाथियों के आतंक से जहां आम जनमानस काफी परेशान है वही ग्रामीणों की जान जाने से आक्रोशित ग्रामीणों को देखते हुए आज पश्चिम बंगाल से हाथियों को खदेड़ने के लिए आई टीम के नेतृत्व कर रहे आशीष मंडल ने कहा कि हम 13 लोगों की एक टीम है हम सभी लोग हाथियों को खदेड़ने व पकड़ने में माहिर है हर हाल में हम इलाके में आए जंगली हाथियों को भगाने व खदेड़ने का पूरा प्रयास करेंगे हमारी टीम में अमर लाइक, रामेश्वर हंसदा ,गोवर्धन मुर्मू, कार्तिक लोहा, सुरेंद्रनाथ हंसदा ,रानू बावरी, रंजीत परता, दुलाल राय, दीपक तारण लाइका, आशीष राय, विभूति राय, अतनु राय शामिल है हम सभी लोग अपने निजी दो गाड़ियों से चल कर आज विंढमगंज वन रेंज ऑफिस में पहुंचे हैं वही विंढमगंज रेंजर बिजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अभी सुबह लगभग 8:00 बजे टीम विंढमगंज रेंज पहुंची है इन लोगों को अब विंढमगंज रेंज ऑफिस से उत्पात मचा रहे हाथियों के इलाके तक पहुंच रहे हैं ताकि जंगली हाथियों को खदेड़ा जा सके
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal