समर जायसवाल –

दुद्धी।आज गुरुवार को अपने दादी मां के साथ दुद्धी बाजार आए हुये बालक जो अपनी दादी से बिछड़ गया। हैरान परेशान दादी द्वारा पुलिस से सहायता मांगी गई। दुद्धी कोतवाली पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत भटके हुए 3 वर्षीय बालक छोटू भूईया पुत्र गुड्डू भूईया निवासी ग्राम बघाडू टोला बोलताकरम थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र को ढूंढ कर बच्चे की दादी मां श्रीमती शांति देवी पत्नी स्वर्गीय बीपत भूईया को सुपुर्द किया गया। बूढ़ी दादी ने अपने पोते को पाकर प्रसन्नता जाहिर की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal