समर जायसवाल –
दुद्धी।निदेशक प्रशिक्षण एवमं सेवायोजना उo प्रo लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी सोंनभद्र में नोडल प्रधानाचार्य ,धीरेंद्र कुमार सुमन की अध्यक्षता में रोजगार एवमं शिशिक्षु मेले का आयोजन किया गया।जिसमें आईटीआई एवमं शिशिक्षु 218 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराते हुए रोजगार मेले में प्रतिभाग किया इस रोजगार
मेले में अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कुल 05 लिमिटेड कंपनियां क्रमशः डिक्सन प्रा लि ग्रेटर नोएडा, मदरसन सूमी सिस्टम प्रा लि नोएडा, आहूजा प्रा० लि० नोएडा ,ई सी डी एम टेक्नोलॉजी प्रा० लि० नोएडा, एच टी सी प्रा० लि० नोएडा
के द्वारा साक्षात्कार किया गया एवमं कुल 196 अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु चयन किया गया। इस रोजगार मेले के माध्यम से आईटीआई उत्तीर्ण 82 अभ्यर्थियों व कौशल विकास के 09 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु तथा 105 अभ्यर्थियों को शिशिक्षु के रूप में इन अधिष्ठानों के द्वारा चयनित किया गया।इस मौके पर संस्थान से विशेष योगदान दे रहें प्लेसमेंट इंचार्ज विनोद कुमार यादव के साथ साथ समस्त संस्थागत कर्मचारियों के द्वारा इस रोजगार मेले को सफल बनाने में योगदान दिया गया ।