योगी राज में गुंडों के हौसले बुलंद,पत्रकार समेत परिवार पर जानलेवा हमला

सोनभद्र।योगी राज में गुंडों के हौसले बुलंद है,यही कारण है कि आये दिन गुंडे गोलियां चला रहे है और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर तमाशा देख रही है।ताजा मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाक़े के लखनपुरवा गांव में रास्ते मे मवेशी बांधने की शिकायत करना वरिष्ठ पत्रकार यूपीआईएफडब्लूजे के जिलाध्यक्ष सोनभद्र विजय विनीत व उनके लड़के को भारी पड़ा।

बुद्धवार शाम को गांव के ही एक सरहंग परिवार के लोग जबरजस्ती उनके घर पर घुस कर गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिए,जिसमे वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत समेत उनका छोटा लड़का भी गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे सूचना के बाद मौके पर पहुची डायल 100 की पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के लखनपुरवां गांव में कुछ माह पहले गांव के दबंगो द्वारा सड़क पर मवेशियों को बांधने की शिकायत करना आईएफडब्लूजे के जिलाध्यक्ष व स्वतंत्र पत्रकार विजय विनीत तिवारी और उनके परिवार को भारी पड़ गया।गांव के ही दबंग परिवार के लोग बुद्धवार को पहले उनके छोड़े बेटे नागेंद्र तिवारी 23 वर्ष के साथ घर मे घुस का मारपीट किये, जिससे उसका सिर फट गया,इसके बाद घर पहुचे पत्रकार विजय विनीत पर भी जानलेवा हमला कर दिए,जिससे उनका हाथ टूट गया और सिर में भी गम्भीर चोट आई है,दोनों लोगो को तत्काल डायल 100 पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद नागेंद्र को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

इस घटना के संबंध में वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत ने बताया कि गांव में कुछ गुंडे किस्म के लोग है जो रास्ते को अवरुद्ध कर देते है,जिसमे मनीष सिंह रास्ते पर भैस बांध रहे थे,उनकी खबर लगाने के बाद पुलिस ने मवेशियों को हटवा दिया था,इसके अलावा भी उनके उपर कई मामले है, आज उनके परिवार का एक लड़का घर पर आकर साइकिल लगा दिया,मना करने पर 10 से 15 की संख्या में लोग आये और घर मे घुसकर मारपीट किये ,जब हम राबर्ट्सगंज से घर गए तो मेरे साथ भी मारपीट किये।सूचना के बाद पुलिस पहुची है,साथ ही सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।और पुलिस ने आश्वाशन दिया है कि इस बार शख्त कार्यवाई की जाएगी।वही पत्रकारों के ऊपर आये दिन हो रहे हमले पर बताया कि पुलिस को जिन धाराओं में कार्यवाई करना चाहिए दबाव में आकर नही कर रही है हल्की धाराओं को लगा दे रही है जिसके कारण अपराधो के हौसले बुलंद है।

वही इलाज कर रहे डॉक्टर आनंद ने बताया कि घर के आस पास के आपस मामले में पत्रकार विनीत के ऊपर व उनके लड़के के साथ कुछ लोगो ने मारपीट किया है,जिसमे पत्रकार के बेटे का सिर फट गया है उनको ओमेटिंग हो रहा है जिसके कारण वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है,वही पत्रकार के हाथ मे काफी सूजन है एक्सरे लिखा गया है,टूटने की संभावना है,दोनों की हालत गम्भीर है।

Translate »