दुद्धी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के घोषणा के बाद ,पोस्टरों से पटा नगर

समर जायसवाल –

दुद्धी । भाउराव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए 21 नवम्बर बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से अपराहन 4 बजे तक नामांकन पत्र फार्मो की बिक्री होगा । चुनाव तिथि तय होने के बाद छात्र नेताओं में चहलकदमी बढ़ गई है वहीं चुनाव प्रचार भी छात्र नेता अपने उम्मीदवारी को लेकर तेज कर दिए हैं छात्रसंघ चुनाव के लिए विभिन्न पदों के संभावित प्रत्याशियों द्वारा इन दिनों बाजारों के चौराहों वह खास स्थानों पर छात्र संघ चुनाव से संबंधित प्रत्याशियों के पोस्टर व बैनर की भरमार हो गई है । दीवारों पर चारों ओर संभावित छात्र संघ चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामों का पोस्टर बाजार के दीवारों पर चस्पा हुआ है । वही दूसरी ओर चुनाव लड़ने वाले छात्रनेता पुरे लगन से तैयारियों में जुट गए है ।इस बार होने वाले छात्रसंघ चुनाव में छात्रों के अलावा कॉलेज की छात्राएं चुनाव मैदान में दम भरने की जुगत लगी हुई हैं ।छात्रसंघ चुनाव के नामांकन की तिथि जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे ही छात्रनेताओं की उम्मीदवारी भी बढ़ रही हैं । छात्रसंघ चुनाव सात पदों पर होने है इस चुनाव में कितने प्रत्याशी चुनाव में होंगे यह कह पाना मुश्किल होगा ।नामांकन के बाद ही पता चल पाएगा की कितने प्रत्याशी चुनाव में मैदान में होंगे ।मुख्य चुनाव अधिकारी मिथिलेश कुमार गौतम ने बताया कि 21 नवम्बर को सुबह 10 बजे 4 बजे तक नामांकन फार्मो की बिक्री की जायेगी ।इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है ।

Translate »