दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल क्रिड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)छात्र छात्राओं ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम।बभनी। विकास खंड में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रिड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दक्षिणांचल ग्रामोदय इन्टर कालेज बभनी मे कराया गया । जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किए गए जिसमें कबड्डी खो-खो ऊंची कूद लंबी कूद दौड़ 100,50 मीटर पीटी प्रर्दशन आदि प्रमुख रहे जिसमें दौड़ 50 मीटर , देश भक्ती गीत छत्तीसगढ़ी आदि का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।कबड्डी प्राथमिक वर्ग बालक वर्ग में बरवाटोला विजेता व बभनी उपविजेता ।बालिका वर्ग में बरवाटोला विजेता करकच्छी उप विजेता रहीउच्च प्राथमिक बालक वर्ग में बभनी विजेता व बरवाटोला उप विजेता रहीबालिका वर्ग में बभनी विजेता व करकच्छी उप विजेता रही ।50 मीटर प्राथमिक के बालक वर्ग में उज्ज्वल(प्रथम),सुरेश द्वितीय स्थान वही बालिका.वर्ग में पुन्नी कुमारी,जौराही(करकच्छी) व रोशनी नेटियान टोला (बरवाटोला)तो प्राथमिक के बालक वर्ग के दौड़ में 100 मीटर में अभिषेक (करकच्छी) प्रथम स्थान व पंकज (चैनपुर),बालिका वर्ग में गीता बभनी प्रथम व कविता (चैनपुर) द्वितीय स्थान पर रही 200 मी० बालक वर्ग में अभिषेक (प्रथम)व राम कुमार द्वितीय तो बालिका वर्ग में रोशनी प्रथम व मानती द्वितीय स्थान पर रही वही 400 मीटर में अभिषेक प्रथम तो राम कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वही बालिका वर्ग में गीता प्रथम दिलबासो द्वितीय स्थान प्राप्त की।उच्च प्राथमिक के बालक वर्ग के 200 मी० की दौड़ में अर्जुन (चैनपुर) प्रथम व अजय कुमार(करकच्छी)द्वितीय स्थान तथा बालिका वर्ग में पूजा (बभनी) प्रथम व लालती करकच्छी द्वितीय स्थान पर रही। 400मी० के बालक वर्ग में अजय (चैनपुर) प्रथम व अनिल (कोरची)द्वितीय स्थान प्राप्त किया।तो बालिका वर्ग में फूलमन (बभनी) प्रथम व मानमती (करकच्छी) द्वितीय स्थान पर रही।वही 600 मी० बालक वर्ग में रंगलाल (बभनी) प्रथम व अविनाश (बभनी) द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो बालिका वर्ग में सावित्री (बभनी) प्रथम व संगीता द्वितीय स्थान पर रही।लम्बी कूद बालक वर्ग में अरूण (बभनी)प्रथम व रंगलाल (बभनी) द्वितीय स्थान प्राप्त किया।तो बालिका वर्ग में बुल्लू (बभनी) प्रथम स्थान व पूजा द्वितीय स्थान पर रही।वही ऊँची कूद बालक वर्ग में,अरूण(बभनी)प्रथम व अर्जुन द्वितीय स्थान प्राप्त किया।खो-खो उच्च प्राथमिक के बालक वर्ग में बभनी प्रथम व बरवाटोला द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो उच्च प्राथमिक के बालक वर्ग में बभनी विजेता व चैनपुर उपविजेता ,सुलेख प्रतियोगिता में पिंकी प्रथम व कीर्ती द्वितीय स्थान हासिल की कार्यक्रम के समापन मे बच्चो को परस्कृत किया गया।

Translate »