सोनभद्र।उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर खेलa1 के प्रति परिषदिय विद्यालयों के बच्चों में भावना को जागृत करने के लिए सभी परिषादिय स्कूलों में खेल-कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, इसके बाद न्याय पंचायत स्तर पर भी आयोजन हुआ।
आज जनपद सोनभद्र के शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर परिषदीय विद्यालयो के ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे राबर्ट्सगंज ब्लाक के सभी 11 न्याय पंचायतों बट, बहुआर,बढ़ौली,चुर्क,दुरावल कला,ग्यारतवल,गुरूपरसी और पापी के सैकड़ो विद्यालयो के हजारो बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता राबर्ट्सगंज ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी रामाकांत राम,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक सिंह,ब्लाक स्काउट टीचर,धर्मेंद्र उपाध्याय,अरविंद दुबे की देख रेख में डायट परिसर मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । मुख्य अतिथि के रूप में डायट प्राचार्य व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल उपस्थित रहे। माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के उपरान्त ब्लाक का ध्वजारोहण करके खेल रैली का शुभारंभ किये।
आज मंगलवार को जनपद सोनभद्र के राबर्टसगज ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बट में परिषदीय विद्यालयों के ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे राबर्ट्सगंज ब्लाक के सभी 11 न्याय पंचायतों बट, बहुआर,बढ़ौली,चुर्क,दुरावल कला,ग्यारतवल,गुरूपरसी और पापी के बच्चों ने प्रतिभाग किया है। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रमुख खेलो में -दौड़ में 50 मीटर,100 मीटर,200 मीटर और 400 मीटर और 600 मीटर के साथ 2×100मीटर रेस का भी आयोजन किया गया।इसके साथ ही लंबी कूद,ऊची कूद,गोल,डिस्क,अन्ताक्षडी, पीटी, समूहगान,लोकनृत्य,लोकगीत,बैड मिंटन,बालीबाल,फुटबाल, जूडो,कर्राटे,के साथ कुश्ती का भी आयोजन किया गया ।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके बाद 23-24 नवम्बर को जिला स्तरीय व 26-27 नवम्बर को मंडल स्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा।जिसमे मेधावी चयनिय छात्र प्रतिभाग करेगे। इसमें प्रमुख खेल में दौड़ में 50 मीटर,100 मीटर,200 मीटर और 400 मीटर और 600 मीटर के साथ 2×100मीटर रेस का भी आयोजन किया गया।इसके सस्त ही लंबी कूद,ऊची कूद,गोल,डिस्क,अन्ताक्षडी, पीटी, समूहगान,लोकनृत्य,लोकगीत,बैड मिंटन,बालीबाल,फुटबाल, जूडो,खर्राटे,के साथ कुश्ती का भी आयोजन किया गया था। साथ ही बताया कि खेल कूद प्रतियोगिता से बच्चो के नामांकन में भी वृद्धि हुई है।न्याय पंचायत स्तर पर विजेता बच्चों को ब्लाक स्तर पर खेलने के लिए भेजा गया, इसके बाद ब्लाक स्तरीय विजेता बच्चो को जिला और फिर मण्डल इसके बाद प्रदेश स्तर पर आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में भेजा जायेगा।इस अवसर पर अशोक सिंह,धर्मेंद्र उपाध्याय,अरविंद पांडेय,अरविन्द दुबे,सुषमा शुक्ला,रीना सोनी समेत सैकड़ो की संख्या में अध्यापक /अध्यापिकाएं व बच्चें उपस्थित रहे।