महिला कर्मियों को पेशेवर करियर से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने में मिलेगी मदद
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अपनी महिला कर्मियों के कौशल विकास एवं उनके पेशेवर करियर से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने में उन्हें तैयार करने के लिए उन्हें विशेष प्रोफेशनल ट्रेनिंग (पेशेवर ट्रेनिंग) दी है। कंपनी के मानव संसाधन विकास (एचआरडी) विभाग ने गत जुलाई से एक खास मुहिम चलाकर कंपनी के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों की लगभग 168 महिला कर्मियों को और अधिक कार्यकुशल बनाया है।
गत 6 से 9 नवंबर के बीच एनसीएल मुख्यालय स्थित केंद्रीय उत्खनन प्रशिक्षण संस्थान (सीईटीआई) में आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी एवं हरियाणा राज्य के अतिरिक्त सचिव तथा वित्त आयुक्त राजस्व रह चुके कृष्ण मोहन ने एनसीएल महिला कर्मियों के साथ अपने लंबे करियर के बहुमूल्य अनुभव साझा किए। 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्ण मोहन ने पुरुष कर्मियों को कार्यस्थल पर महिला कर्मियों के प्रति व्यक्तिगत एवं पेशेवर तौर पर संवेदनशील बनाने के लिए एक विशेष परिचर्चा सत्र आयोजित किया, जिसमें महिला कर्मियों के साथ-साथ पुरुष कर्मियों ने भी भाग लिया।
साथ ही, श्री मोहन ने तकनीकी कौशल विकास तथा सॉफ्ट स्किल एवं ऑफिस एटीकेट (कार्यालय शिष्टता) को और बेहतर बनाने के गुर महिला कर्मियों को सिखाए। ई-5 स्तर तक की महिला अधिकारियों के लिए बिहेवरियल स्किल ट्रेनिंग (व्यवहार कौशल प्रशिक्षण) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इससे पहले सितंबर में महिला कर्मियों को लैंगिक समानता सुनिश्चित करने वाले और कार्यस्थल पर उनके शोषण से बचाने के लिए उपलब्ध संवैधानिक एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने एवं उन्हें अपने इन अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया था। साथ ही, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को बेहतर पोस्ट रिटायरमेंट प्लानिंग (सेवानिवृत्ति के बाद की योजना) में मदद देने के उद्देश्य से जुलाई में एक सप्ताह का ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में कंपनी की महिला कर्मियों ने शामिल होकर अपने पोस्ट रिटायरमेंट जीवन की बेहतर प्लानिंग के गुर सीखे।
गौरतलब है कि कंपनी के कामकाजी वातावरण को महिला कर्मियों के लिए और सरल, सहज एवं सुलभ बनाए जाने तथा उन्हें और अधिक कार्यकुशल एवं सक्षम बनाने के लिए एक 15 सूत्री प्रोग्राम के तहत एनसीएल अपनी महिला कर्मियों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इन कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन इन्हीं कार्यक्रमों के आयोजन की कड़ी में किया गया है।