लखनऊ। बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र बन्थरा के बनी मोहान मार्ग स्थित बेंती गांव के पास दुर्घटना में दो युवकों की मौत,
मृत युवकों के शव के उपर से गुजरते रहे तमाम भारी वाहन।
घंटों नहीं पहुंचा कोई पुलिस कर्मी
बेंती गांव निवासी राम किशोर ने तमाम बार मिलाया डायल १०० फिर भी नहीं पहुंचे पुलिस कर्मी।
दोनों युवक बेंती के मजरा कल्लन खेड़ा गांव के हैं निवासी।
बन्थरा पुलिस की नाराजगी से ग्रामीणों का हंगामा, मौके से पुलिस को नहीं उठाने दे रहे शव।
आम जनमानस के लिए खतरनाक साबित हो रही है राजधानी का बनीं मोहान मार्ग, एक सप्ताह में तीन युवकों को बनी मोहान मार्ग ने बनाया अपना निवाला।
एक सप्ताह पूर्व रौतापुर गांव निवासी एक युवक को डीसीएम ने कुचला था मौके पर दर्दनाक मौत।
फिर भी बनी मोहान मार्ग का नहीं हो पा रहा चौड़ीकरण।
एल आई यू सहित तमाम विभागों की डीएम व शाशन को रिपोर्ट देने के बाद भी नहीं चौड़ा किया जा रहा बनी मोहान मार्ग।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal