डैम किनारे बच्चे की खोज में चार दिन से हाथियों का झुंड मनारहा मातम

(रामजियावन गुप्ता)

— आक्रोशित हाथी घरों सहित फसलों को पहुँचा रहे क्षति , डर से लोगो का किसी तरह दिन तो कटता है लेकिन रात कटनी मुश्किल

— छत्तीसगढ़ वन बिभाग से आनी थी एक्सपर्ट टीम लेकिन उनके आने में संशय

बीजपुर ( सोनभद्र )जंगली हाथियों का झुंड सोमवार को पूरे दिन जरहां ग्राम पंचायत के काजरपानी में रहने के बाद रात में पुनः डोडहर ग्राम पंचायत के डूमरचुआ स्थित रिहंद डैम किनारे पहुंच गया आते वक्त रास्ते में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया खड़ी फसलो को पैरो तले रौंद दिया वही घर मे सोए ग्रामीण लक्ष्मण गुप्ता के घर पर धावा बोल दिया शोर सुन ग्रामीण ने परिजनों सहित किसी तरह जान बचा कर दूसरे के दरवाजे से भाग कर जान बचाई। इसके बादअन्य दो घरो को भी हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया रात करीब 12 बजे हाथियों का झुंड एक सुर में गर्जना और दहाड़ मारना शुरू कर दिए हाथियों की गर्जना सुन ग्रामीणों सहित वन विभाग के कर्मियों के होश उड़ गए रात में ही हाथियों का झुंड वहाँ से

निकल दुबारा काजरपानी पहुँच गये हाथियों के एक स्थान से दूसरे पर आने जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहा रात में जब हाथी वापस आए तो वन विभाग के कर्मचारियों के होश उड़ गए आनन फानन में मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।अधिकारियों के आदेश पर डूमरचुआ में कर्मचारियों की संख्या बढा दी गयी और डैम के किनारे बसे ग्रामीणों को सुरक्षित जगह जाने को कहा गया सुरक्षा के मद्देनजर विभाग लाठी डंडो के साथ मशाल व डीजे साथ लिए हुए थे रात में अधिकारियों के आदेशानुसार डीजे नही बजाया गया शांति पूर्वक ही वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों की सुरक्षा करते रहे।डीएफओ रेनुकूट एमपी सिंह ने बताया कि हाथियों का झुंड अपने बच्चे की तलाश कर रहा है इसीलिए वो वापस डैम किनारे पहुंच गए हैं जहाँ बच्चा मरा था इस वक्त हाथियों से दूर रहने की जरूरत है ताकि हाथी भड़के ना अगर हाथी भड़क गए तो भारी क्षति कर सकते है जब तक हाथी अपने बच्चे को भूलते नही वो इसी तरह की हरकत कर सकते है वैसे सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विभाग की पूरी टीम लगी हुई है।उधर डीएफओ एमपी सिंह से जानकारी मांगने पर की छत्तीसगढ़ वन बिभाग से एक्सपर्ट टीम आने वाली थी क्या हुआ तो उन्हों ने बताया कि सूचना भेजी गई है लेकिन उनके आने में अभी समय लगेगा।

छत्तीसगढ़ बार्डर के झापर जंगल मे 15 हाथियों का दूसरा झुंड दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत

बीजपुर । यूपी से लगे छत्तीसगढ़ की सीमा पर झापर के जंगलों में एक और 15 हाथियों के झुंड दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।हाथी के झुंड को ग्रामीणों द्वारा देखे जाने से सनसनी फैल गयी।बताते चले कि झापर के जंगल जरहां वन रेंज के रजमिलान गांव से सटा हुआ है आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं यह झुंड भी उतर प्रदेश की सीमा में प्रवेश न कर जाए। बताया जाता है कि इस बार दिखाई देने वाले हाथियों में एक हाथी के गले मे जीपीएस लगा हुआ देखा गया है।

Translate »