प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज: प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर चौकी के समीप डम्फर और महिंद्रा पिकअप में भिड़ंत से 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है| वहीं, छह लोग घायल हो गए है| घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना ले जाया गया, जहां पर जिला अस्पताल के लिए भेजा गया| हालांकि कुछ घायलों की स्थिति ठीक बताई जा रही है|

घटना की जानकारी पर पहुंचे चौकी इंचार्ज योगेश प्रताप सिंह ने घायलों को इलाज के लिए भेजा| वहीं मृतक शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| घायलों में ओम प्रकाश पुत्र राम जूग सदानंद ,अवधेश कुमार ,ओमप्रमाश,बलवन्त, रामेश्वर|
बताया जा रहा है कि मांडा रैपुरा गांव से महिंद्रा पिकअप पर फूल लाद कर नैनी स्थित फूल मंडी ले जा रहे थे जहां पर आर्गन हॉस्पिटल देवरी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने दाहिने साइड जाकर के महिंद्रा पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिंद्रा पिकअप खाई में जा गिरी जिसमें बैठे कुल लगभग 14 लोग महिंद्रा पिकअप के नीचे दब गए| हालांकि कुछ बाहर गिरे जो ट्रक की चपेट में आ गए जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal