लीलासी/सोनभद्र शफीक आलम/दिनेश चौधरी आशीष गुप्तादुद्धी विकासखंड के ग्राम मूरता में आज मंगलवार को ग्राम पंचायत अधिकारी राधवेंद्र सिंह ने ग्रामीणों के साथ की खुली बैठक ।आज के खुली बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्रामीणों को सरकार के महत्वपूर्ण विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी योजनाओं को प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाने का वचन भी दिया सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना आयुष्मान भारत योजना भी है जो गांव के अति गरीब चयनित लाभार्थियों के लिए आया है इस योजना को लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत मूरता के सी. एस. सी. केन्द्र संचालक शफीक आलम की एक दिवसीय कैंपिंग करने की ड्यूटी भी निर्धारित की है। जिससे लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बन जाए।आज की बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी राधवेंद्र सिंह ने ग्रामवासी से उनकी समस्याएं भी सुनी तथा गांव वालों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसके निवारण एवं गांव के विकास कराने का आश्वासन भी दिया। आज की बैठक का एजेंडा निम्नवत थी-1- GDDP की कार्य योजना पर विचार, 2- मनरेगा की कार्य योजना 2020-21, 3- मिशन अंत्योदय सर्वे का सत्यापन, 4- वंचित पात्र लाभार्थियों की सर्वे सूची का सत्यापन, 5- पेंशन संबंधी विचार, 6- जन्म-मृत्यु पंजीयन संबंधी विचार, 7- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वंचित पात्र लाभार्थी की सूची का सत्यापन, 8- शौचालय पर विचार, 9- आयुष्मान गोल्डेन कार्ड संबंधी विचार, 10- राशन कार्ड संबंधी विचार ।आज की खुली बैठक में मौजूद पूर्व ग्राम प्रधान श्री रामसेवक सिंह यादव, चंद्रदेव, पंचायत मित्र अशोक, जगत नारायण, जगदीश, विश्वनाथ यादव, व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।आज की खुली बैठक ग्राम पंचायत अधिकारी राधवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुई।