सोनभद्र। जिला संयुक्त अस्पताल सोनभद्र में ऑपरेशन थियेटर में मरीजो से पैसा लेने का एक वीडियो वायरल होने के बात हड़कंप मचा हुआ है।जिसके बाद अधिकारी सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से मामले को गम्भीर और चिंता जनक मां रहे है और उक्त डॉक्टर के खिलाफ जांच कर कार्यवाई की बात कर रहे है।
जिला संयिक्त चिकित्सालय सोनभद्र में डाक्टरो द्वारा आपरेशन के नाम पर पैसे वशूलने का मामला आम है,लेकिन सोमवार शाम को ऑपरेशन थियेटर में वरिष्ठ डॉक्टर सर्वेश सिंह की उपस्थिति में पैसे का लेंन-देन होने का वीडियो वायरल होने के बाद इन आरोपो पर मुहर लग जाती है।
जी हाँ जनपफ सोनभद्र के लोढ़ी में स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में कभी डिलीवरी के नाम पर,कभी हाईड्रोशील के तो कभी हड्डी के मेजर ऑपरेशन के नाम पर पैसे मांगने के आरोप लगते रहते है,लेकिन इन आरोपो पर मुहर तब लग जाती है जब वरिष्ठ डॉक्टर की उपस्थिति में मरीजो से पैसा लेने का वीडियो सामने आया।ताजा मामले के अनुसार बाबूराम निवासी महरी कला,थाना बभनी का है जिसकी ऑपरेशन के लिए पैसे लिए गए थे।लेकिन कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर रहे है।इस संबंध में जब प्रभारी चिकित्साधीक्षक संयुक्त जिला अस्पताल सोनभद्र वीके श्रीवास्तव से बात किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि वीडियो के हिसाब से ऑपरेशन थियेटर में मरीजी से पैसा लिया गया है,लेकिन कौन ले रहा है यह स्पष्ट नही हो पा रहा है,यह गलत वात है,इसकी जांच कराकर दोषी डॉक्टर व कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal