सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी में बूथ अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि का चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब जिलाध्यक्ष पद के लिए 20 नवम्बर को आवेदन लिया जाएगा , जिसके लिए उप निर्वाचन अधिकारी दर्शना सिंह का आगमन जिले में हो चुका है। 20 नवम्बर यानी कल भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यलय पर गहमा-गहमी होने का पूरा आसार देखने में आ रहा है। इस चुनाव को लेकर जिले के प्रमुख-चट्टी चौराहों पर चर्चाओं का मौहल गर्म रहा और सभी दावेदार अपनी दावेदारी को मजबूत बताने में जुटे रहे। एसएनसी ने भाजपा जिलाध्यक्ष पद के 20 नवम्बर को लेकर प्रमुख दावेदारों पर उम्मीद जताया है, जिनमे किसी एक आवेदक को पार्टी हाईकमान जिले की कमान सौंपी सकती है। इन प्रमुख नामो में वर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा , पूर्व जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर तिवारी, वर्तमान जिला महामंत्री अजीत चौबे , पूर्व महामंत्री आलोक सिंह, पूर्व महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि , पूर्व जिलाध्यक्ष ओंकार केशरी , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सोनभद्र कृष्ण मुरारी गुप्ता , काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष गोविन्द यादव , आशुतोष चौबे जिलामंत्री और रमेश पटेल वर्तमान जिला उपाध्यक्ष व अशोक मौर्या जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग का नाम शामिल है। इन आवेदकों में सभी अपनी दावेदारी को लेकर ताल ठोक रहे है।
इसके साथ ही पार्टी नियमो के अनुसार आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी प्रस्तावक की जरूरत नही है। जिससे लोगो को उम्मीद है कि आवेदकों की सूची लंबी हो सकती है। वही पार्टी ने युवाओं को अवसर देने के लिए उम्र की सीमा 55 वर्ष तय कर दिया है जिससे वरिष्ठ पदाधिकारियों को अवसर मिलना मुश्किल हो गया है। इसके साथ ही पार्टी चुनाव नियमो के मुताबिक दो बार पार्टी का सक्रिय सदस्य ही जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन कर सकता है।