आशीष गुप्ता/सफीक आलम/दिनेश चौधरी -लिलासी @SNC_Urjanchal

लिलासी पुलिस चौकी अंतर्गत लिलासी -सागोबांध सम्पर्क मार्ग पर कुदरी ग्राम से स्कूल जा रही एक छात्रा बाइक के धक्का लगने से घायल हो गई।
छात्रा का नाम अलका रानी पुत्री मनोज निवासी कुदरी बताया गया। जबकि बाइक सवार का नाम रामानन्द पुत्र केशव निवासी म्योरपुर बताया गया। बताते चले कि लिलासी- सागोबांध सम्पर्क मार्ग में यातायात के सभी प्रकार के सांकेतिक चिन्हों का बोर्ड जगह- जगह पर लगे हुए हैं परंतु दुर्घटनाओं का प्रक्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसके साथ साथ पूरे सड़क में एक भी जगह गति अवरोधक नहीं है , इसके वजह से वाहन सवार तेज और अनियंत्रित होकर सड़क पर चलते हैं जिससे दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने लिलासी सागोबांध मार्ग के बीच में कुछ जगहों पर गति अवरोधक की मांग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal