घोरावल(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) सोमवार को शिक्षा क्षेत्र घोरावल के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय जुड़वरिया के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ।जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण पटेल ने की। तथा मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी चतरा दिलीप कुमार रहे। इस प्रतियोगिता में घोरावल ब्लाक के 14 न्याय पंचायतों के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 320 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि तथा अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली। तथा खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की तथा प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई।
दो दिनो तक चलने वाले इस प्रतियोगिता मे कबड्डी,खो-खो,वॉलीबॉल,हैंडबाल,दौड,पीटी,योगा,जिम्नास्टिक सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार प्रतियोगिता के सह संयोजक व खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल उदय चंद्र राय ने किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बीईओ ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता छात्र ही आने वाले जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि भूषण सिंह,महामंत्री धीरेंद्रपति त्रिपाठी,ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह,शिव शंकर,संजय मिश्रा,अशोक त्रिपाठी, राजेश,मायाकांत शर्मा,रमाकांत कुशवाहा,हिफाजत हुसैन,उमाकांत सिंह,बृजेश कुमार,मिथिलेश द्विवेदी,बाबूराम सिंह,सत्येंद्र कुमार सिंह समेत कई शिक्षक व शिक्षिकाएं ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक राजेश सिंह पटेल,विनोद कुमार तथा बलराम यादव ने संयुक्त रूप से किया।