डाला| स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर बाडी़ वैष्णो मंदिर के समीप सोमवार की सुबह साढे नौ बजे ट्रेलर व मोटरसाइकिल कि टक्कर में मोटरसाइकिल सवार 20 वर्षीय गंभीर रूप से घायल युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।
दुुर्घटना में शामिल ट्रेलर चालक मौका देखकर भाग गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार अभिलाष पुत्र नर्वदेश्वर प्रसाद निवासी प्रीतनगर चोंपन , दोनो एक ही तरफ से डाला की ओर आ रहे थे की बैष्णों मंदिर के पास मोटर साइकिल सवार टेलर से पास लेना चाह तभी बाईक अनियंत्रित हो गई जिससे चल रही टेलर के बिचले हिस्से से जा टकराई ,मोटरसाइकिल की टेलर मे टक्कर होते ही बाइक सावर युवक कुछ दुर जा गिरा और बाईक पहिए के बीच मे जाकर फसं गई,चल रही टेलर मे बाईक फस जाने के कारण रोड से रगड़ खाकर बाईक मे आग लग गई,आग लगते ही टेलर चालक ज्यो ही आवाज सुनकर ब्रेक लगाया मोटर साइकिल दुसरी तरफ जा गिरी और टेलर चालक टेलर लेकर भाग निकला,दुर्घटना होते ही आसपास के लोग एकत्र हो कर घटना की सुचना डाला पुलिस को दी,सुचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज हेतु चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया चिकित्सको ने हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहॉ उपचार के दौरान अभिलाष की मौत हो गई|दुर्घटना के तुरंत बाद ही डाला पुलिस टेलर को खोजने मे जुट गई|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal