
-श्री संत तुलसी स्मारक विद्यालय समिति द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
गुरमा,सोनभद्र।रविवार को चतरा ब्लाक के ग्राम पंचायत संण्डी के ग्राम खुज्झा में श्री संत तुलसी स्मारक विद्यालय समिति द्वारा पालिथिन से मुक्ति के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित साधन सहकारी समिति मारकुंडी के अध्यक्ष रोहित पांडेय ने संस्था द्वारा बनाए गए कपड़े के झोलो का वितरण ग्रामीणों को किया और प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में ग्रामीणों को बताया।संस्था के प्रबंधक चेतन ओझा ने बताया की संस्था भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्लास्टिक मुक्त अभियान से जुड़ी हुई है।संस्था भारत सरकार के 2022 तक देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त रखने के अभियान में सहयोग करेगी।इस संदर्भ में संस्था द्वारा व्यापक स्तर पर प्लास्टिक से पर्यावरण पर दुष्प्रभाव और कचरा प्रबंधन के विषय में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।अंत में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गरीब तपके के छात्र छात्राओं को कापी और पेन का वितरण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आद्यानाथ दूबे ने की इस अवसर परं दीप त्रिपाठी,नीरज दुबे, सचिन चौबे,एडवोकेट आशिष शुक्ला,विनित पांडेय, केतन ओझा और ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal