
शिक्षिकाओं के बैठने के लिए दीं कुर्सियां
सिगरौली।स्थानीय क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास के लिए समर्पित नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र की संजीवनी महिला समिति ने इस दिशा में एक और सराहनीय कोशिश की है। समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता पांडेय के नेतृत्व में समिति की सदस्याओं ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय, तारापुर की शिक्षिकाओं के बैठने की व्यवस्था करते हुए स्कूल को कुर्सियां दीं हैं।
श्रीमती पांडेय ने स्कूल के बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनकी शिक्षा हेतु अन्य संसाधन जुटाने में समिति की ओर से और भी मदद देने का आश्वासन दिया।
स्कूल की शिक्षिकाओं ने उनके बैठने के लिए कुर्सियां देने के लिए संजीवनी महिला समिति की टीम का आभार जताया।
कुर्सी वितरण में संजीवनी महिला समिति की श्रीमती श्रीमती शहनाज़ गोरी, श्रीमती रेखा सिन्हा, श्रीमती कुमुद चौबे, श्रीमती संध्या रानी दास, श्रीमती साजिदा खान, श्रीमती सपना जिंदल, श्रीमती साधना जैन सहित समिति की अन्य सदस्याओं ने सहयोग दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal