महामहिम राष्ट्रपतिजी के साथ सुबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल के आने की संभावना

हेलीपैड सीसी आरसीसी रोड मंच के साथ अन्य कार्यों में जुटे कार्यकर्ता

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी विकास खंड में स्थित सेवा समर्पण संस्थान आश्रम कारीडांड़ में 29 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति जी के आगमन की तैयारी में कारीडांड़ आश्रम में सभी कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हुए हैं।जहां हर रोज बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने के साथ साथ उसकी नियमित निगरानी भी की जा रही है।ताकि पहली बार आ रहे इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में देश के राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम को भब्य बनाया जा सके।और कहीं चुक न रह जाय। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी के द्वारा हेलीपैड मैदान सीसी रोड व आरसीसी रोड बनवाने की तैयारीयां जोरों पर चल रही हैं।राष्ट्रपति के साथ साथ मुख्यमंत्री व राज्यपाल के आने की सम्भावना से पूरा सरकारी अमला निरीक्षण करने व कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिए लगातार आलाधिकारियों के साथ सम्बंधित विभागों के कर्मचारियों की टीमों का आना-जाना लगा रहता है। जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक मुख्य चिकित्साधिकारी एसडीएम क्षेत्राधिकारी समेत सभी अधिकारी मौके का मुआयना करते रहते हैं। गुरुवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेवा समर्पण संस्थान के सह संगठन मंत्री आनंदजी से पूछा तो उन्होंने बताया कि यहां दस व्यक्ति के अनुपात में एक शौचालय की आवश्यकता है इसलिए तीन सौ शौचालय बनवा दिए जाने से शौचालय की आवश्यकता पूरी हो जाएगी।राष्ट्रपति जी कार्यक्रम के लिए मंच,के साथ एक लाख लोगों को बैठने की ब्यवस्था की जा रही है। सहमति जताते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार सभी शौचालय बनवा दिए जाएंगे। जहां तीव्र गति से कार्य करते हुए दर्जनों की संख्या में जेसीबी पोकलेन हाईवा दिन रात लगे हुए हैं।इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में बहुत हर्ष व्याप्त है।उनका कहना है कि इस पहाड़ी व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आश्रम के होने से हजारों के संख्या में दूर-दूर से आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे आदिवासी छात्र-छात्राओं को कामयाबी के शिखर को छूने का साहस व आत्मबल प्राप्त हो रहा है। यहां प्राचीन काल की तरह शिक्षा संस्कार धनुर्विद्या खेल-कूद सामान्य ज्ञान के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास की भी शिक्षा दी जाती है जहां तीरंदाजी के खेल में छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर के ध्वज का परचम लहरा दिया है। और ग्रामीणों ने एक लंबी उम्मीद रखते हुए यह भी बताया कि यहां राष्ट्रपति महोदय के आगमन से इस क्षेत्र का विकास अतिशीघ्र गति से होगा। जो पिछड़ा क्षेत्र जाना जाने वाला जगह विकास का मुख्य केंद्र बिंदु हो सकता है।

Translate »