दुद्धी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी , 1 दिसम्बर को होगा मतदान

समर जायसवाल –
दुद्धी।आज भाऊ राव देवरस पीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव 2019-20 की अधिसूचना जारी कर दी गयी।अधिसूचना जारी होते ही छात्र नेताओं में सरगर्मी शुरू हो गयी । निर्वाचन अधिकारी मिथिलेश कुमार गौतम ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि छात्र संघ चुनाव 7 पदों के लिए सम्पन्न होंगे।जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महामंत्री , पुस्तकालय मंत्री, कला संकाय प्रतिनिधि, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि,विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के एक एक पद होंगे ।उन्होंने बताया कि अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री पद के लिए 1 हजार रुपये जमानत राशि निर्धारित की गई है वहीं कला , वाणिज्य व विज्ञान संकाय प्रतिनिधियों के लिए 500 रुपये जमानत राशि

निर्धारित की गई है। 21 नवंबर सुबह 10 बजे से 4 बजे शाम तक नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी जिसका मूल्य 100 रुपये होगा।वहीं 22 नवम्बर की तारीख को उपरोक्त कार्यावधि के दौरान नामांकन पत्र जमा भी किये जाएंगे।23 नवम्बर की तारीख को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।वहीं उसी दिन 1 बजे के बाद वैध नामांकन पत्रों की घोषणा की जाएगी।25 नवम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नाम वापसी ली जाएगी।वहीं उसी दिन शाम 4 बजे तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशन की जाएगी।1 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा।वहीं उसी दिन 4 बजे परिणाम की घोषणा की जाएगी एवम घोषणा उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र सिर्फ प्रत्याशी को ही दिया जाएगा।

Translate »