समर जायसवाल –
दुद्धी।स्थानीय विकास खंड दुद्धी परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवमं कृषक जागरुकता के अंतर्गत आज किसान मेला/ गोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह गोंड ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम में प्रयागराज से चलकर आये कृषि वैज्ञानिक डॉ मदनसेन सिंह ने रबी की मौसम में बोई जाने वाली फसलगेहूं ,चना ,मत्र ,सरसों की वैज्ञानिक खेती के बारे में बताया।उप कृषि निदेशक सोनभद्र डीके गुप्ता द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजना कृषि यंत्रीकरण वर्मी कम्पोस्ट ,सोलर पंप ,किसान सम्मान निधि ,बीज एवमं उर्वरक की उपलब्धता के बारे में विस्तार से बताया ।पूर्व विधायक सीएम प्रसाद द्वारा कृषकों को मिट्टी जांच कर खेती करने की सलाह दी।पशु चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं एवम पशुओं को होने वाली बीमारियों के नियंत्रण के बारे में बताया।विकास खंड दुद्धी के प्रगतिशील कृषकों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी लगाई गई।प्रगतिशील कृषकों को राज ऑटोमोबाइल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।अनुपम बीज भंडार व शिखर ट्रेडर्स द्वारा कृषकों को सब्जी का बीज निशुल्क वितरण किया गया।इस मौके पर बीडीओ रामकांत सिंह , सुरेश सिंह चौहान एडीओ एजी ,सर्वेश कुमार सैनी ,विनय कुमार सिंह ,श्री प्रकाश मौर्य ,अरुण सिंह ,सत्यप्रकाश के साथ सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहें।मंच का संचालन गौरीशंकर द्वारा किया गया।