एनटीपीसी के निजीकरण को लेकर गेट मीटिंग और कैंडिल मार्च निकाल जताया बिरोध

(रामजियावन गुप्ता)

— इंटक यूनियन के बैनर तले श्रमिक संगठन के लोग और कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों का किया बिरोध

बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी लिमिटेड रिहंद नगर के इंटक यूनियन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने शुक्रवार की शाम एनटीपीसी के निजीकरण का घोर विरोध किया गया । एनटीपीसी रिहंद नगर के सूचना विभाग के सामने कर्मचारियों द्वारा एक विरोध प्रदर्शन तथा सभा का आयोजन कर अपना आक्रोश व्यक्त

किया गया । इंटक के महामंत्री राम कुमार मिश्रा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों ने एनटीपीसी को ऊंचे मुकाम तक ले जाने में अपना खून पसीना बहाया है आज एनटीपीसी शुद्ध मुनाफे में चलने वाली विश्व की महारत्न कंपनी है इसके बाद भी भारत सरकार इसके निजी करण करने की योजना बना रही है जिसे कर्मचारी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे ।सभा को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार ने कहा कि लाभ में चल रही एनटीपीसी के निजी करण का कोई औचित्य समझ में नहीं आता । भारत सरकार इस मामले में मनमाने ढंग से निजी करण का रवैया

अपनाएगी तो भीषण आंदोलन किया जाएगा ।सभा को आरडी दुबे , विजय शंकर उपाध्याय ,अरुण कुमार श्रीवास्तव ,एके सिंह ,राम कुमार पाल आदि ने भी संबोधित किया ।इसके बाद कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन स्थल से कैंडल मार्च निकालते हुए परियोजना के स्वागत द्वार पर पहुँच पुनः सभा कर व नारेबाजी कर कार्यक्रम का समापन किया गया । उक्त अवसर पर कर्मचारी नेता मान सिंह ,दिवाकर सिंह,धनंजय ,गोपाल बाबू ,हरिओम मिश्रा ,प्रदीप ,नरसिंह यादव , रितेश कुमार सिंह, जय प्रकाश पांडे सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Translate »