
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।थाना क्षेत्र के बिछियारी गांव में गुरुवार की सुबह मगरमाड़ के जंगल मे फाँसी के फंदे पर झूली विवाहिता के मामले में नया मोड़ ले लिया है।मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रीता पुत्र देवचरण निवासी हरदीबहरा थाना रघुनाथ नगर छतीसगढ़ की शादी बभनी थाना क्षेत्र के बिछियारी गांव में अजय कुमार से पिछले वर्ष हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। मृतक विवाहिता के पिता देवचरण ने बताया कि शादी के बाद से ही दामाद अजय कुमार दहेज की मांग करता था तथा मेरे लड़की से आये दिन मारपीट करता था।मृतका के पिता देवचरण की तहरीर पर बभनी पुलिस ने पति अजय कुमार पुत्र नंदलाल के विरुद्ध 498 ए 304बी,3/4डी पी एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal