समर जायसवाल
विंढमगंज सोनभद्र विकासखंड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूटबेढवा में स्थित पासवान बस्ती प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को आने जाने के लिए रास्ते नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ विद्यालय के बाउंड्री से सटे लगभग 6 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत के माध्यम से सरकारी सिंचाई कूप खुदाई करके छोड़े जाने से आए दिन विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को गिर जाने का भय अध्यापकों को बना रहता है ग्राम पंचायत प्रधान पवन कुमार रजक ने कहा कि हमारे वित्तीय काल नहीं है इस पर मैं किसी भी तरह का कोई धन खर्च नहीं कर सकता हूं वही एनपीआरसी राजकमल यादव ने कहा कि उक्त कूप व विद्यालय में आने-जाने के रास्ते को लेकर विभाग को हमने कई बार अवगत भी करा चुका हूं वही ग्राम पंचायत बूटबेढवा के पासवान बस्ती प्राइमरी विद्यालय जिसमें लगभग 122 छात्र और छात्राएं नाम अंकित है
विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार भारती ने बताया कि एक सिंचाई कूप की खुदाई लगभग 6 वर्ष पूर्व कराई गई थी परंतु सिर्फ खुदाई करके ही छोड़ दिए जाने के कारण विद्यालय आने जाने वाले सभी नौनिहालों व हम शिक्षकों को भय के साथ भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
इस बाबत हमने ग्राम प्रधान समेत विभाग के अधिकारियों को भी कई बार लिखित व मौखिक अवगत भी कराया गया है । प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालय के सभी कमरों में विद्युत वायरिंग करा दिया गया है परंतु विद्यालय से महज 30 मीटर दूर बिजली के खंभे तक विद्यालय की लाइन को नहीं जोड़े जाने के कारण बिजली विद्यालय में नहीं आ पा रही है