बीजपुर (सोनभद्र)एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के आवासीय परिसर में वर्तिका महिला मंडल के सौजन्य से संचालित बाल भवन परिसर में गुरुवार को चाचा नेहरू के जयंती समारोह के सुअवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । बाल-भवन एवं परियोजना के सीएसआर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित वर्तिका महिला मंडल की उपाध्यक्षा राजलक्ष्मी साहू व विशिष्ट अतिथि वर्तिका की उपाध्यक्षा माधवी रमेश ने वर्तिका व बाल-भवन की अन्य पदाधिकारी महिलाओं के साथ परंपरागत ढंग से किया। उन्होने बच्चों द्वारा पेश किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तिका महिला मंडल व बाल-भवन बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सदैव से अच्छा कार्य करते चले आ रहे है । उन्होने उम्मीद जताई की आगामी भविष्य में भी उनका यह सराहनीय कार्य बरकरार रहेगा । कार्यक्रम की समाप्ति पर श्रीमती साहू व अन्य सहअतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित भी किया ।
आयोजन के दौरान बाल-भवन के बच्चों एवं परियोजना के समीपवर्ती ग्रामों से आए हुए ग्रामीण बच्चों हेतु विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया । यह खेल-कूद प्रतियोगितायें दो वर्गों में आयोजित की गई जिसमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बच्चे शामिल थे । आयोजन के दौरान बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की ।
कार्यक्रम के संयोजन में सीएसआर विभाग के सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार शुक्ला ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तिका महिला मंडल की सचिव देबामित्रा सिंघा राय, संजु रानी, बाल-भवन की सचिव अनीता भोई, गीता सिंह आदि के साथ-साथ वर्तिका महिला मण्डल एवं बाल-भवन की अन्य पदाधिकारी महिलाएँ व सदस्याएँ मौजूद थी।