जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया सेवाकुंज आश्रम का दौरा

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी 29 नवम्बर को देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति राम नाथ कोबिन्द के आगमन को लेकर प्रशाशनिक अमला सक्रिय है।गुरुवार की सायं जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सेवाकुंज कारीडाड चपकी में तैयारियों का जायजा लिया

अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम हेलीपैड, सड़क मार्ग, का स्थलीय निरीक्षण कर लोक निर्माण बिभाग के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।ततपश्चात छात्रावास का अवलोकन कर आश्रम के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया

सेवा समर्पण संस्थान के सह संगठन मंत्री आनंद जी ने जिलाधिकारी को बताया कि आगामी 20 नवम्बर से खेल कूद सहित कई कार्यक्रम आयोजित है जिनका समापन 29 नवम्बर को महामहिम द्वारा किया जायेगा जिसमे 20 नवम्बर से ही पांच हजार लोग आश्रम में ठहरेंगे जिनके शौचालय की ब्यवस्था नही है तीन सौ शौचालय की मांग जिलाधिकारी से करने के साथ स्वच्छ पेयजल की ब्यवस्था कराने का प्रस्ताव दिया।जिसे जिलाधिकारी ने गम्भीरता पूर्वक सुनकर ब्यवस्था कराने की बात कही।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण बिभाग को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान सेवा कुंज आश्रम के संरक्षक बीरेंद्र नारायण शुक्ल, अध्यक्ष श्री राम पाठक, राज्य सभा संसद राम सकल, विधायक हरिराम चेरो, संजीव कुमार गोड़, आलोक चतुर्वेदी, केंद्र प्रमुख कृष्ण गोपाल सहित सैकङो लोग उपस्थित थे।

Translate »