
वृहस्पतिवार 14नवम्बर 2019
संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क आज कई महिनों से रोडवेज के अधिकारीयो की मांग पर शासन व जिलाधिकारी के निर्देशन में वृहस्पतिवार को चुर्क चौराहे स्थित चुर्क रोडवेज स्थल पर अतिक्रमण को खाली कराने पहुचे
सदर एसडीम यमुनाधर चौहान, कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुनिल कुमार रोडवेज ए आर एम ए के सिंह चुर्क चौकी अपर प्रभारी रमाशंकर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दर्जनों अस्थायी दुकानों को जेसीबी के माध्यम से तोड़कर टिनशेट आदि ट्रैक्टरों में लोड करवा लिया गया।इस दौरान रोजवेज स्थल पर हड़कम्प की स्थिति बनी रही।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा सहित भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही जबकि नगर पंचायत से सभी कर्मचारीगण भी मौके पर उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal