सोनभद्र।जनपद सोनभद्र में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत वितरण निगम के कर्मचारियों द्वारा जान बूझकर उपभोक्ताओं को परेशान करने का कार्य किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी अरविंद पांडे ने बताया कि बिजली विभाग निरंकुशता की सारी हदें पार कर चुका है ग्राम तरावा में हनुमान मंदिर के पास लगा ट्रांसफार्मर जमीन से लगभग डेढ़ फुट की ऊंचाई पर लगा है मंदिर के बगल में होने के कारण श्रद्धालुओं का आना-जाना भी वहां पर लगा रहता है तथा यह भी आशंका बनी रहती है कि कहीं गांव के पशु ट्रांसफार्मर की चपेट में ना आ जाए इसी तरह ग्राम तरावा के उत्तरी भाग में अप्रैल माह में आधी में टूटे विद्युत पोलो को सुविधा शुल्क लेकर खड़ा तो किया गया परंतु आज तक विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं की गई तरावा में ही गांव के दक्षिण तरफ 3 माह बाद ट्रांसफार्मर लगा परंतु आज तक विद्युत व्यवस्था कनेक्ट नहीं की गई ग्राम मनौर मैं सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण होने के बावजूद मात्र एक घर को सुविधा शुल्क न देने के कारण छोड़ दिया गया है वहीं बगल के गांव देवरा में सन 2002 में विद्युतीकरण होने व गांव मैं 8 कनेक्शन धारी होने के बावजूद अभी तक ट्रांसफार्मर व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई वहां के लोग बगल के ग्राम तरावा में लगे ट्रांसफार्मर से किसी तरह बिजली जला पा रहे हैं जबकि इन सारे तथ्यों के बारे में निस्तारण हे तू बार-बार अनुरोध भी किया गया है