कोन/सोनभद्र-सुप्रीम कोर्ट ने सत्तर साल से चल रहे अयोध्या मामले पर फैसला आने पर क्षेत्र में अमन शांति व भाई चारे की मिसाल क्षेत्र में कायम रहने पर पुलिस विभाग ने धन्यवाद ज्ञापित किया वही थाना परिसर में पुलिस मित्र सभ्रांत व्यक्ति व प्रधान गण की बैठक थाने परिसर में थाना निरीक्षक राजेश सिंह के अध्यक्षता बैठक हुई जिसमें थाना निरीक्षक ने लोगो को बताया कि आज पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पूरे प्रदेश में कही से कोई अप्रिय घटना नही हुई जो एक बड़े प्रदेश में शांति प्रिय होने से भूरी भूरी प्रसंशा किया वही जो मेहनत प्रशासन से किया गया व हर नागरिक द्वारा फैसला के प्रति सम्मान किया गया वही थाना निरीक्षक ने बताया कि आप लोग जागरूक हो गए है जो छोटे मोटे झगड़े गांव गाव में आते है अगर गांव के सभ्रांत व्यक्ति जागरूक हो तो गांव से झगड़े बाहर नही आएगा और गांव का झगड़ा गांव में निपट सकता है वही इस बैठक में मुख्य रूप से इबरार अहमद,बुल्लू यादव,राजकुमार,अछेवर सिंह,मुहम्मद ईदू, श्यामराज,सुरेंद्र सिंह,शिव प्रताप वर्मा आदि मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal